Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीवी स्टार करण मेहरा ने अपनी पत्नी के रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी

TV star Karan Mehra breaks silence over his wife's relationship

TV star Karan Mehra breaks silence over his wife's relationship

छोटे पर्दे का मशहूर टीवी रियलिटी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता करन मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों की शादी में चल रही अनबन की खबरें जोरों पर रहीं। जिसके बाद पहले निशा ने मीडिया में सामने आकर इस बारे में बात की थी। तो वहीं अब करन मेहरा ने भी इन अफवाहों पर खुलकर बात की है।

हाल ही में करन ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में भी बताया। करने ने बताया कि, ‘मैंने एंटीजन टेस्ट करवाया जो निगेटिव आया, और उसके बाद मैं मुंबई वापस आ गया। बाद में मैंने आरटी- पीसीआर टेस्ट करवाया, जो निगेटिव आया। मैं उस पूरे वक्त आइसोलेशन में था, और उसके बाद मैंने दो और टेस्ट करवाए क्योंकि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। वहीं हम सभी को लगा कि ये सिर्फ फ्लू होगा। इसके बाद जब 12वें दिन मैं थोड़ा अच्छा महसूस कर रहा था तब मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।’

KRK ने सलमान को दी खुली चुनौती, बोले उनका करियर बर्बाद कर दूँगा

इसके बाद आगे करन ने बताया कि, ‘इसके पांच दिन बाद जब दोबारा मैंने टेस्ट करवाया तो मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई। एक वक्त पर मुझे हंसी भी आ रही थी, कि जब मैं अच्छा फील कर रहा था तब रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, लेकिन सच में ये मुश्किल भरा वक्त था। इन हालातों में जब कोई बीमार होता है तो अच्छी देखभाल चाहता है। मैं बहुत कमजोर महसूस कर रहा था और अब धीरे धीरे हालत में सुधार है।’ करण के कोविड से जूझने के दौरान ही करन और नीशा की शादी में अनबन की खबरें भी सामने आई थीं। जिसके बारे में बात करते हुए करन ने कहा, ‘आप सोचिए कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, और विलाप के बीच में मुझे अपने आप को तैयार करते हुए मीडिया से बात करनी पड़ रही है, ये क्रेजी था। मैं कुछ करने की हालत में नहीं था लेकिन चीजें ठीक भी करनी थीं। कोविड के इस पूरे समय में निशा मेरा ध्यान रख रही थी।’

 

 

 

Exit mobile version