छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। वे आए दिन सोशल मीडिया पर आए दिन तस्वीरें साझा करते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए अपनी चिंता जताई हैं। उन्होंने सरकार से लोगों को जरूरी चीजें मुहैया करवाने की अपील की है। जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि सरकार जनता के लिए पैरेंट्स की तरह होती है।
श्रमिकों के पलायन पर मायावती की केजरीवाल को फटकार, कहा- पहले भी यही नाटक किया था
हम सब देख रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। बढ़ते मामले लोगों की चिंता और डर दोनों बढ़ा रहें हैं। ऐसे में लोगों के लिए कई जरूरी चीजों की भी किल्लत हो गई हैं। कई अस्पतालों में लोगों को ऑक्सीजन भी पूरी तरह नहीं मिल पा रही है। जिसको देखते हुए कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी आवाज उठाई है। लेकिन अब टीवी के जाने माने अभिनेता करणवीर बोहरा भी इस मामले में सामने आ गए हैं। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में मदद करने की अपील की है। करणवीर ने वीडियो शेयर कर सरकार से बुनियादी जरूरतें जैसे कि स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित मुहैया कराने की अपील की है।
एक्टर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि लोग बहुत असहाय महसूस कर रहे हैं। ये उनके साथ भी हुआ क्योंकि उनके रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं और उन्होंने वहां लोगों को मिल रही सहायता के बारे में एक्टर को बताया था। करणवीर ने कहा कि सरकार लोगों के लिए पैरेंट्स की तरह होती हैं जिन्हें इन बुनियादी और महत्वपूर्ण सेवाओं को प्रदान करने पर काम करना चाहिए।
इस राज्य ने की इतने दिन के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
जिसके बाद उन्होंने उदाहरण दिया कि जरूरत के समय जैसे बच्चे स्कूल और कॉलेज के दिनों में पैरेंट्स से डिमांड करते हैं वैसे ही भारत सरकार भी हमारी पैरेंट्स है जो सबकी इच्छाएं पूरी कर सकती है। उन्होंने आगे सरकार से ऐसे उपाय करने का अनुरोध किया जिससे कोई भी भारतीय नागरिक ऐसा न हो, जिसमें उसे स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा एक मूल अधिकार के रूप में मिले।