देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। इस बार की लहर से कोई अछूता नहीं हैं। चाहे वो टीवी स्टार हो या बॉलीवुड अभिनेता, या राजनेता, या फिर आम जनता ही क्यों ना हो। अब इस लिस्ट में एक और मशहूर सितारे का नाम जुड़ गया है। जी दरअसल अब एक टीवी एक्टर इस वायरस का शिकार हो गया है। ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja) फेम एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey Corona Positive) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने इस बात की जानकारी दी।
रवि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी चाहने वालों को दी है। साथ ही उन्होंने रिक्वेस्ट की है जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह खुद को सुरक्षित रखें अपना कोविड टेस्ट कराएं। रवि ने अपने पोस्ट में लिखा ‘दोस्तों मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने चाहने वालों के लिए खुद को आईसोलेट कर लिया है, आप भी सुरक्षित रहें..स्थायी सकारात्मक रहें (जैसा कि आशावादी रहें) भगवान हम सभी की रक्षा करें।’
प्रदेश में कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, WHO ने भी CM योगी के प्रयासों को सराहा
जिसके बाद उनकी पत्नी सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिससे पता चलता है कि पति की हेल्थ को लेकर एक्ट्रेस काफी चिंतित हैं।