Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

TVF Aspirants पर लगा कन्टेन्ट चोरी का आरोप, पढ़े खबर

TVF Aspirants accused of content piracy, read news

TVF Aspirants accused of content piracy, read news

देशभर में कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर बड़ा पर्दा ठप हो गया है। एक बार फिर लोग ओटीटी को अपनी पहली पसंद बना बैठे हैं। ऐसे में हाल ही में आई वेब सीरीज टीवीएफ एस्पिरेंट्स(TVF Aspirants) को लोगो ने काफी पसंद किया है। इस वेब सीरीज ने बहुत जल्द ही लोगो को अपना दीवाना बना दिया है। लेकिन अब शो के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है। इस वेब सीरीज पर कंटेट चोरी करने जैसे आरोप लगाया गया हैं।

दरअसल हिन्दी के मशहूर युवा लेखक नीलोत्पल मृणाल (Nilotpal Mrinal) ने टीवीएफ एस्पिरेंट्स पर चोरी का आरोप लगया है। उनके इस आरोप से हर कोई हैरान है। उनका कहना है कि सीरीज में यूज किया गया कंटेंट उनका है। मीडिया की खबरों की माने तो नीलोत्पल मृणाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। मृणाल ने उस पोस्ट में दावा किया है कि टीवीएफ की नवीनतम वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ उनकी 2015 की किताब ‘डार्क हॉर्स'(Dark Horse) पर आधारित है।

कोरोना से नहीं वैक्सीन से डर लगता है साहब… यह कहकर 200 लोगों ने सरयू में लगा दी छलांग

अरुणभ कुमार (Arunabh Kumar) द्वारा बनाई गई, वेब सीरीज दिल्ली के राजिंदर नगर में रहने वाले यूपीएससी की तैयारी कर रहे नौजवानों के जीवन की कहानी है। बता दें कि इन आरोपों के बाद से ही सोशल मीडिया पर टीवीएफ एस्पिरेंट्स के खिलाफ यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। यूजर्स का कहना है कि सीरीज में लेखक को क्रेडिट देना चाहिए था। इसके अलावा नीलोत्पल ने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे वह टीवीएफ के अरुणभ कुमार से मिले और सुझाव दिया कि उनकी किताब ‘डार्क हॉर्स’ पर आधारित वेब सीरीज़ की एक फिल्म बन सकती है। उन्होंने यहां तक लिखा कि मिटिंग अच्छी रही थी। नीलोत्पल आगे कहते हैं कि सैद्धांतिक रूप से ‘एस्पिरेंट्स’ की 30 प्रतिशत कहानी उनकी किताब पर आधारित है।

 

Exit mobile version