उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने शनिवार को एक्सप्रेस के पास से 16.47 कुन्तल गांजा बरामद किया,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार आज पुलिस को सूचना मिली कि सुल्तानपुर गांव से गुजरे छह लेन एक्सप्रेस-वे के किनारे स्थित एक मंदिर के पास भारी मात्रा में गांजा रखा है। सूचना मिलते ही एसओ पवई अयोध्या तिवारी और स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
आत्मनिर्भर भारत अभियान में प्रधानमंत्री की सराहनीय अपील
उन्होंनें बताये गये स्थान से 47 बोरियों में रखा 16 कुन्तल 47 किलो ग्राम गांजा बरामद किया। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया ,जिसके पास तीन लाख रुपये नकद ,तमंचा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि पकड़ा आरोपी राममन यादव आम्बेडकरनगर जिले के बसखारी इलाके इमादपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि यह गांजा उसे आंबेडकर नगर में एक व्यापारी को सप्लाई करना था लेकिन उसके पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस राममन के अन्य साथियों को पता लगा रही है।