प्रयागराज। सराय ममरेज एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को पच्चीस हजार के शातिर ईनामी अपराधी को गिरफ्तार (arrested) किया। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में कुल एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी सराय ममरेज थाना क्षेत्र के दसवी का बाग जंघई गांव निवासी सोनू सिंह उर्फ धर्मेन्द प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय शोभनाथ सिंह है।
उसके खिलाफ जिले के सराय ममरेज, फूलपुर, सोरांव, बहरिया, सोरांव में हत्या की कोशिश, लूट, छिनैती, गुण्डा एक्ट, एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में कुल पन्द्रह आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए शासन से पच्चीस हजार रूपए का इनाम घोषित था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की सर्विलांस टीम एवं सराय ममरेज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।