शाहजहांपुर जनपद के थाना कांट क्षेत्र में मुड़िया आस तिराहे के पास पुलिस और पच्चीस हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश को अवैध हथियार और एक aमोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को बताया कि, थाना कांट क्षेत्र में ग्राम मुडियाआस जाने वाले तिराहे के पास एक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
इस दौरान बदमाश ने पुलिस कर्मियों पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने बचाव किया और घेराबन्दी कर आजाद उर्फ बौना नाम के पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जो कांट क्षेत्र के गाँव अरुआखानपुर का निवासी है।
एसपी ने बताया कि बदमाश गैंगेस्टर एक्ट के मामले में करीब छह महीने से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए बदमाश पर पच्चीस हजार का ईनाम भी घोषित था। बदमाश के खिलाफ चोरी, हत्या का प्रयास जैसे कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। फिलहाल बदमाश के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में कांट कोतवाली पर केस दर्ज किया गया है।