नई दिल्ली| अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में अक्षय ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को समझाने की कोशिश की है कि अब कैसे खुद को सेफ रखना है। अक्षय ने इस दौरान यह भी बताया कि घर के बाहर जब भी निकलें तो मास्क पहनें। हालांकि अक्षय के इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने उनकी चुटकी ली है।
ट्विंकल ने लिखा, ‘अपना खुद का मास्क भी साथ में रखे और अपनी पत्नी के मास्क को न लूटें, जो रंगीन और फ्लोरल है और उसने इसे बेहद मेहनत से धोया है…। सुरक्षित रहें’।
इससे पहले बेटे ने क्लिक की थी ट्विंकल की सोते हुए फोटो
इससे पहले ट्विंकल ने अपनी एक सोते हुए फोटो शेयर की थी। इस फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल ने बताया था कि वह बेटी के साथ पढ़ रही थीं, लेकिन तभी उनकी आंख लग गई। उन्होंने साथ ही यह भी लिखा, ‘क्या यह सबके साथ होता है या मैं ही ऐसे फेज में हूं जहां रोज शाम चार बजे मेरा दिमाग धुंधलाने लगने लगता है’।
कंगना रनौत के समर्थन में सोनाक्षी सिन्हा बोली- बहुत अच्छा जवाब दिया आपने
एक बार ट्विंकल ने बताया था कि फिल्म में उनके किसिंग सीन को देखकर बेटे आरव का कैसा रिएक्शन होता है। ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे अच्छा नहीं लगता मेरे बच्चे मेरी फिल्में देखें। मेरा बेटा तो बहुत शरारती है। वह मेरी फिल्म जान का वो क्लिप बार-बार चलाता है जिसमें मेरा किसिंग सीन है। उसने मेरे सीन का बहुत मजाक बनाया। इतना ही नहीं मेरे एक बर्थडे पर उसने उस सीन का बकायदा एक कोलाज बनाया था’।
वैसे बता दें कि अक्षय और ट्विंकल के बेटे आरव लाइमलाइट से दूर रहते हैं। वह कैमरा के सामने आने से हमेशा बचते हैं।