Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्विंकल खन्ना ने एक बार फिर Oxygen Concentrators दान करने का फैसला लिया

Twinkle Khanna once again decided to donate Oxygen Concentrators

Twinkle Khanna once again decided to donate Oxygen Concentrators

देशभर में एक बार फिर कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। महामारी की दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है। जिसके चलते लाखों लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं। इस बार की लहर से कोई बचा नहीं है। लेकिन अब आम से लेकर खास लोग तक, कोविड-19 पीड़ितों के लिए कुछ-न-कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं। अब हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (Oxygen Concentrators) दान करने का फैसला किया था।

 

कोरोना की दूसरी लहर में भी आमिर करेंगे काम, लद्दाख में करेंगे शूट

जिद्के बाद ही अब एक्टर की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। अक्षय कुमार के बाद ट्विंकल खन्ना ने भी दान किया है। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी दी है कि उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के 250 यूनिट फिर से दान किए हैं साथ में, एक्ट्रेस ने 5,000 नोज प्रवेशनी भी दान किए हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने एनजीओ (NGO) को मिले फंड से यह नेक काम किया है। इसके लिए एक्ट्रेस ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि लोगों ने मेरे इस नेक काम में साथ दिया।’

सल्ट विधानसभा उपचुनाव मतगणना के तीसरे चक्र में भाजपा 1255 मतों से आगे

बता दे कि देविका फाउंडेशन के साथ मिलकर एक्ट्रेस ने यह नेक काम किया है। इससे पहले, एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दिल्ली के एक अस्पताल के लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवाने में मदद की थी, जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस की खूब तारीफ की थी।

 

Exit mobile version