नई दिल्ली| सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस-राइटर ट्विंकल खन्ना काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैन्स संग कई विटी (स्मार्टली जवाब देना या लिखना) पोस्ट शेयर करती रहती हैं। मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में ट्विंकल ने देर रात एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। इसे शेयर करते हुए उन्हें भूतों की याद आ गई।
बड़ी खुशखबरी : रूसी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची भारत, जल्द शुरू होगा…
ट्विंकल लिखती हैं, “आप चाहे भूतों में विश्वास न रखते हों, पर अगर भूत आपमें विश्वास रखते हों तो?” इस फोटो में ट्विंकल खन्ना पेड़-पौधों के बीच खड़ी नजर आ रही हैं।
हाल ही में ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर भी आई थीं। दरअसल, ट्रोल्स ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ में ट्विंकल खन्ना की फोटो शेयर की थी और उन्हें ‘बम’ बुलाया था। इस फोटो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा था, “ट्रोल्स ने मेरी मदद की। मैं एक फोटो ढूंढ रही थी, तभी मेरी नजर इस पर गई।”