Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की ट्रक के पीछे लगे फिल्म ‘मेला’ के पोस्टर की फोटो

Twinkle khanna

ट्विंकल खन्ना

नई दिल्ली| एक्टर-राइटर ट्विंकल खन्ना ने फिल्म ‘मेला’ को श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो शेयर की। दरअसल, एक ट्रक के पीछे ‘मेला’ फिल्म का पोस्टर लगा था, जिसे ट्विंकल ने रास्ते में स्पॉट किया। मजाक करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि इस फिल्म ने उनपर और पूरे देश पर एक निशान छोड़ा है। इसके साथ ही ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर और फिल्म में एक्टिंग को लेकर भी कुछ लिखा है।

पेंशनभोगियों को लाइफ प्रमाणपत्र जमा करने के लिए दिये कई विकल्प

ट्विंकल खन्ना ट्रक के पीछे लगा टीनू वर्मा (जिन्होंने फिल्म ‘मेला’ में गुर्जर का किरदार निभाया था) की फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं, “कुछ चीजें, मुझे लगता है वे कभी खत्म नहीं होती। आज ये मेरे मैसेजेज में सामने आया और अब मैं क्या कह सकती हूं, मेला ने मेरे और देश पर एक निशान छोड़ा है, आप चाहे तो इस बात को कैसे भी ले सकते हैं।”

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से की। कुछ ही सालों बाद ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़कर राइटर बनना तय कर लिया था। ‘कॉफी विद करण’ एपिसोड में ट्विंकल ने कहा था कि आज भी ऑडियंस को ‘मेला’ फिल्म मेरी एक्टिंग की वजह से याद है, जबकि वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। मैंने कुछ ऐसा किया जो शायद किसी ने पहले कभी नहीं देखा होगा। खुद का मजाक उड़ाते हुए ट्विंकल कहती हैं कि रूपा, आंखें देखो, रूपा… इस तरह का काम किसी ने नहीं किया होगा।

Exit mobile version