Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्विंकल खन्ना ने बताया- आप ये कैसे जानेंगे कि आप एक बड़े स्टार हैं

Akshay Kumar Wife Twinkle big Star

अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना

नई दिल्ली| ट्विंकल खन्ना हमेशा अपने मजेदार स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक मजेदार मीम शेयर किया है। इस मीम में बताया गया है कि क्यों ट्विंकल, पति अक्षय कुमार की तरह बड़ी स्टार नहीं हैं। दरअसल, ट्विंकल ने जो मीम शेयर किया है उसमें कैप्टन अमेरिका का क्रिस के साथ फाइट सीन है। इसमें दिखाया गया है कि कैप्टन अमेरिका पूछते हैं कि अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना बड़ी स्टार क्यों नहीं हैं?

अंगद बेदी ने बताया- नेहा धूपिया से शादी को लेकर कैसा था पिता का रिएक्शन

जिसके बाद जैसपल पूछते हैं क्यों? तो कैप्टन अमेरिका कहते हैं, ‘क्योंकि ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार’।

ट्विंकल ने इस मीम को शेयर करते हुए लिखा, आप ये कैसे जानेंगे कि आप एक बड़े स्टार हैं। जब आप एक फेमस मीम का हिस्सा बनते हैं।

इससे पहले ट्विंकल ने अपनी एक सोते हुए फोटो शेयर की थी। इस फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल ने बताया था कि वह बेटी के साथ पढ़ रही थीं, लेकिन तभी उनकी आंख लग गई। उन्होंने साथ ही यह भी लिखा, ‘क्या यह सबके साथ होता है या मैं ही ऐसे फेज में हूं जहां रोज शाम चार बजे मेरा दिमाग धुंधलाने लगने लगता है’।

Exit mobile version