Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी के ट्वीटर अकाउंट ने बदली प्रोफाइल पिक्चर, चौरी चौरा के शहीदों को किया नमन

CM Yogi changed profile picture

सीएम योगी के ट्वीटर अकाउंट ने बदली प्रोफाइल पिक्चर

चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर चौरी चौरा के शहीदों को नमन किया है। चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के ‘लोगो’ में राष्ट्र भक्ति का संदेश है।

देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान रखने वाले चौरी चौरा की घटना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में गोरखपुर में चौरी चौरा महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया।

महोत्सव के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के योगी आदित्यनाथ ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी।

सपा नेता पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, गंभीर हालत वाराणसी रेफर

प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर चौरी चौरा महोत्सव के शताब्दी वर्ष का ‘लोगो’ लगाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी डाक टिकट में भी चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के लोगो का इस्तेमाल किया है. यह ‘लोगो’ राष्ट्र भावना से ओतप्रोत है, जिसमें संस्कृत भाषा में ‘स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत्’ लिखा हुआ है. जिसका अर्थ है कि ‘हम अपने रक्त से अपने राष्ट्र की रक्षा करते हैं।

उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ सालभर आयोजित किए जाएंगे।

चौरी चौरा के शताब्दी वर्ष के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र भक्ति जागरण का भी संदेश दिया।

Exit mobile version