Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्वीटर अकाउंट हैकरों के चंगुल से हुआ मुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी कार्यालय (CM Office) का ट्वीटर अकाउंट हैकरों (Twitter Account) के चंगुल से मुक्त हो गया है। हैकर ने बीती रात को मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया था, जिसे शनिवार तक रिस्टोर कर लिया गया है और भेजी की गई सभी ट्वीट को भी हटा दिया गया। अब हैकर की तलाश में साइबर क्राइम सेल की टीम जुट गई है।

शुक्रवार की देर रात को जब साइबर हैकरों ने मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यालय का ट्वीटर अकाउंट को हैक कर लिया गया तो हड़कम्प मच गया।

हैकर ने ट्वीटर अकाउंट को हैक करने के बाद मुख्यमंत्री की लगी तस्वीर को भी बदलकर कुछ और एक कार्टूनिस्ट की फोटो को लगा दिया। इसके बाद एक के एक कई ट्वीट कर दिए।

सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर ने बदल दी डीपी

इधर ट्वीटर अकाउंट हैक के संबंध में जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय की सोशल मीडिया टीम एक्टिव हुई और कई घंटों की मेहनत के बाद इस अकाउंट को वापस रिस्टोर कर लिया गया। हैकर द्वारा भेजी गई सभी ट्वीट को डिलीट किया गया। ट्विटर अकाउंट पर करीब 40 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

सीएमओ कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि असामाजिक तत्वों ने हैक कर कुछ ट्वीट पोस्ट भी किए थे। अकाउंट को तुरंत रिकवर कर लिया गया है।

Exit mobile version