नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने ऐंड्रॉयड यूजर्स को एक सिक्यॉरिटी मेसेज के जरिए अलर्ट किया है। Twitter ने कई यूजर को ऐप अपडेट करने को कहा है। दरअसल साइट पर एक बग सामने आया है। इस बग के कारण यूजर्स के प्राइवेट मेसेज का खुलासा हो रहा है। बग की वजह से ऐंड्रॉयड 8 और ऐंड्रॉयड 9 यूजर्स प्रभावित हो रहे थे।
सुशांत केस में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामा, रिया ने पेश होने से किया इनकार
कंपनी के अनुसार, 96 प्रतिशत एंड्रॉइड ट्विटर यूजर के पास पहले से ही एंड्रॉइड सुरक्षा पैच है जो उन्हें इस तरह के बग से बचाता है। ट्विटर को बुधवार को ऐंड्रॉयड ऐप में मौजूद एक बड़े सिक्यॉरिटी फ्लॉ का पता चला है।
हालांकि, ट्विटर ने दावा किया है कि इस खामी का फायदा उठाए जाने से जुड़े कोई सबूत सामने नहीं आए हैं और समय रहते इसका पता लगा लिया गया है। ट्विटर ने कहा कि करीब 4% ट्विटर यूजर्स इसकी वजह से प्रभावित हुए हैं और इन्ही यूजर को सिक्यॉरिटी नोटिफिकेशन भेजा गया है। इन यूजर्स को ऐप ओपन करने पर अलर्ट दिख रहा है, जिसमें ऐप अपडेट करने की सलाह दी गई है। यूजर ट्विटर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें, जिसमें इस बग को दूर कर दिया गया है।
कंपनी ने कहा, “अपने ट्विटर डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, कृपया सभी एंड्रॉइड डिवाइसों पर ट्विटर के नए वर्जन को अपडेट करें।” वैसे तो बग ने iOS या Twitter.com के लिए ट्विटर को प्रभावित नहीं किया है। इस बग का फिक्स 2018 में ही रिलीज कर दिया गया था लेकिन कई यूजर्स को अब भी अपना ऐप अपडेट करने की जरूरत है।