वाशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल बिल्डिंग के बाहर हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद ट्विटर की ओर से हानिकारक सामग्री शेयर करने वाले 70 हजार से अकाउंट्स को बंद कर दिया है।
ट्विटर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस तरह सामग्री हिंसा को बढ़ावा दे सकती थी, जिसकी वजह से अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इससे पहले हिंसा फैलाने वाले डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट और उसके बाद अकाउंट को भी ट्वीटर ने बंद कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है आप स्टे नहीं कर सकते हो तो हम स्टे कर देंगे : वी एम सिंह
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमरीकी संसद के बाहर ट्रंप के भाषण के बाद ट्रंप समर्थकों की ओर से हिंसात्मक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई और 5 लोगों की जान चली गई।
पुलिस कार्रवाई में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना की निंदा दुनिया में निंदा हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर दुख और शोक प्रकट किया था।