Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Twitter हुआ डाउन, कंपनी ने बंद किए सभी ऑफिस

Twitter's blue bird got a new owner

Twitter's blue bird got a new owner

Twitter यूजर्स को लॉगइन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से यूजर्स को एरर कोड नजर आ रहा है। हालांकि यह दिक्कत सभी यूजर्स को नहीं हो रही है। Downdector पर 100 से ज्यादा यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने की रिपोर्ट की है। इस दिक्कत का सामना करने वाले ज्यादातर यूजर्स वेब वर्जन वाले हैं।

ऐप वर्जन पर कुछ ही यूजर्स ने ट्विटर काम ना करने की जानकारी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी वक्त से चर्चा में है। पहले ट्विटर डील को लेकर और फिर मस्क के फैसलों को लेकर लगातार कुछ ना कुछ नया सामने आ रहा है। एलॉन मस्क और ट्विटर की डील फाइनल होने के बाद से कंपनी से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

शुरू है छंटनी का सिलसिला

कंपनी से लोगों को छंटनी का सिलसिला शुरू हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कभी अपने ओपन वर्क कलचर को लेकर पॉपुलर था और अब यहां आधे से ज्यादा कर्मचारियों की विदाई की तैयारी चल रही है। Twitter से हर दिन किसी ना किसी बड़े अधिकारिक को बाहर निकाला जा रहा है।

वहीं शुक्रवार का दिन तो ट्विटर कर्मचारियों के लिए कयामत बनकर आया। ट्विटर ने एक ईमेल जारी कर सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया है। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को एक ईमेल आया जिसमें कहा है कि चाहें आपको नौकरी से निकाला गया हो या नहीं,Twitter अपने ऑफिस टेम्परेरी तौर पर बंद कर रही है और लोगों के एक्सेस को रोका जा रहा है।

Exit mobile version