Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 Twitter ने पीएम मोदी समेत कई अकाउंट्स को दिया ‘Official’ लेबल, फिर कुछ ही देर में किया ये काम

Twitter

Twitter labels many accounts as 'official'

Twitter ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई और मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं के हैंडल में “Official” लेबल जोड़ा। हालांकि कुछ देर बाद ही ट्विटर ने यह लेबल हटा दिया। Twitter ने पीएम और गृहमंत्री के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सचिन तेंडुलकर के ट्विटर हैंडल पर भी लेबल जोड़ दिया था। वैसे ट्विटर यह फीचर इसलिए जोड़ रहा है ताकि ट्विटर ब्लू अकाउंट और वेरिफाइड अकाउंट के बीच अंतर किया जा सके।

ऐसा कहा जा रहा है कि जिन Verified Twitter Handle के नीचे “Official” लिखकर आ रहा है, उनसे 8डॉलर नहीं लिए जाएंगे, लेकिन जब तक फीचर आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हो जाता, इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल कंपनी या एलॉन मस्क ने इस  official टैग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। आने वाले समय में इसपर ज्यादा जानकारी आ सकती है।

इसलिए दिया जा रहा है Official लेबल

Twitter की अधिकारी एस्थर क्रॉफर्ड ने ट्वीट किया- ‘बहुत से लोगों ने पूछा है कि आप ब्लू चेकमार्क वाले Twitter Blue सब्सक्राइबर्स और Official के रूप में वैरिफाइड अकाउंड के बीच अंतर कैसे कर पाएंगे? यही वजह है कि हम ‘Official’ की शुरुआत कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे बताया कि पहले से वैरिफाइड सभी अकाउंट्स को ‘Official’ लेबल नहीं मिलेगा। लेबल को खरीदा भी नहीं जा सकेगा। जिन अकाउंट्स को यह लेबल मिलेगा, उनमें सरकारी खाते, कॉमर्शियल कंपनियां, बिजनेस पार्टनर, प्रमुख मीडिया आउटलेट, पब्लिशर्स और कुछ हस्तियां शामिल हैं।

टीवी चैनलों के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब सीधा प्रसारण के लिए नहीं लेनी पड़ेगी पूर्व अनुमति

उन्होंने कहा कि New Twitter Blue में आईडी वैरिफिकेशन शामिल नहीं है। यह एक पेड सब्सक्रिप्शन है, जो ब्लू चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करती है। हम अकाउंट्स के टाइप के बीच अंतर करने के तरीकों पर प्रयोग करना जारी रखेंगे।

Twitter ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन प्लान

Twitter के नए मालिक एलन मस्क ने पिछले दिनों कहा था कि ब्लू टिक के लिए आपको पैसा देना होगा। वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर यानी कि करीब 660 रुपये देने होंगे। हालांकि इस फैसले का विरोध भी हुआ लेकिन मस्क ने कह दिया है शिकायत करते रहिए जेब तो ढीली करनी ही पड़ेगी।

Exit mobile version