Twitter एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter Blue पर काम कर रहा है। पिछले कुछ समय से इस नई सर्विस की लीक रिपोर्ट आ रही थी। अब इस सर्विस को ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में शुरू कर दिया गया है। भारत में शुरू होने की अभी कोई जानकारी नहीं है। एप्पल ऐप स्टोर पर Twitter Blue पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत देखी गई थी जो भारत में 269 रुपए प्रति महीने थी। हालांकि अब एप्पल ऐप स्टोर पर इस सर्विस की कीमत उपलब्ध नहीं है। ट्विटर प्रवक्ता ने कहा कि ‘हमने अभी तक ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के अलावा बाकी देशों के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत तय नहीं की है।
हम पहले इन दो देशों में इस सर्विस की शुरुआत कर रहे हैं। अब फीडबैक के अनुसार हम आगे इस सर्विस में सुधार करते रहेंगे’। Twitter ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि भारत में इस सर्विस की कीमत ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जितनी ही होगी या नहीं। ट्विटर ब्लू में यूजर्स को फिलहाल तीन प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इसमें Undo Tweet, Bookmark Folders, Reader Mode के अलावा ट्विटर आइकन को कस्टमाइज्ड करना और कलर्ड थीम्स के भी फीचर्स उपलब्ध हैं।
‘Honor’ 16 जून को लॉन्च करेगा अपनी नई सीरीज,108MP तक का होगा कैमरा
Undo Tweet से यूजर्स को उनके द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट को Undo करने की सुविधा मिलेगी। बुकमार्क फोल्डर से यूजर्स अपने पसंदीदा ट्विटर को बुकमार्क कर सकते हैं ताकि वो कभी भी आसानी से उस ट्वीट को दोबारा पढ़ सकें। Reader Mode यूजर्स को ट्वीट थ्रेड्स को टेक्स्ट में बदलने में मदद करेगा, जो सभी यूजर्स के लिए पढ़ने और फॉलो करने में आसान होगा। यह सभी ट्वीट्स को एक थ्रेड के एक स्क्रीन में मर्ज करके काम करता है। इसके अलावा ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स यूआई का थीम कलर बदल सकते हैं। इसके अलावा ट्विटर आइकॉन को डिफॉल्ट ब्लू कलर से पिंक, पर्पल, येलो और ओरेंज कलर में भी बदल सकते हैं।