Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Twitter ने लॉन्च किया अपना Tip Jar फीचर, जाने कैसे यूज़ करें

Twitter

Twitter

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने भी अब Facebook Messenger Whatsaap और Telegram को टक्कर देने के लिए एक नया फीचर Tip Jar लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब ऐप के माध्यम से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि Tip Jar फीचर बिल्कुल PayPal, Patreon और Venmo जैसे डिजिटेल पेमेंट प्लेटफॉर्म की तरह ही काम करता है। लेकिन इस फीचर का केवल चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकते हैं।

यूपी में 5183 टीमों ने 200049 स्थानों पर किया सैनिटाइजेशन : टंडन

 

ऐसे काम करता है ये Tip Jar फीचर

Twitter ने अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से नए फीचर के लॉन्च की घोषणा की है। साथ ही यह भी बताया है कि इसका इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि जो यूजर्स अपने Twitter अकाउंट में इस ऐप को इनेबल करते हैं उन्हें प्रोफाइल पेज पर फॉलो बटन के पास ही Tip Jar का आइकन नजर आएगा।

 

जब आप इस आइकन पर टैप करेंगे तो आपके अकाउंट में इनेबल पेमेंट सर्विसेज और प्लेटफॉर्म की एक लिस्ट शो होगी। इस लिस्ट में से किसी भी पेमेंट के लिए किसी एक सर्विस का चयन करें। इसके बाद Twitter आपको सिलेक्ट किए गए ऐप पर ले जाएगा जहां आप राशि का चयन कर सकते हैं। बता दें कि Twitter का यह नया फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस फीचर के माध्यम से पेमेंट करने पर किसी तरह का कोई कमीशन नहीं देना होगा।

 

भाजपाइयों ने केशव मौर्य का मनाया 52वां जन्मदिन, दीर्घजीवी होने की करी कामना

 

चुनिंदा यूजर्स ही कर सकेंगे Tip Jar का इस्तेमाल

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि Tip Jar फीचर का इस्तेमाल केवल चुनिंदा यूजर्स ही कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल केवल वही यूजर्स कर सकते हैं जो कि अंग्रेजी भाषा में ट्वीट करते हैं. फीचर को फिलहाल पत्रकार अलग-अलग मामलों के एक्सपर्ट, क्रिएटर्स और गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए पेश किया गया है। लेकिन कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

 

Exit mobile version