Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Twitter की एड और सेल्स विभाग की चीफ ने दिया इस्तीफा

Twitter

Twitter

टेस्ला के CEO एलन मस्क के Twitter का नया मालिक बनने के बाद कंपनी में उथल-पुथल मची हुई है। अब Twitter के विज्ञापन और सेल्स विभाग की प्रमुख सारा पर्सनेट ने भी कंपनी से अपना संबंध खत्म कर लिया है। मंगलवार को सारा ने ट्वीट कर बताया कि वो पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे चुकी हैं।

सारा ने अपने इस्तीफे की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक बने हैं, विज्ञापनदाताओं में अनिश्चितता बढ़ गई है। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि कंपनी में अब क्या बदलाव हो सकते हैं।

बता दें कि एलन मस्क ने Twitter की कमान संभालने के बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया था। मस्क के इस फैसले के बाद ही सारा ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला किया। सारा Twitter में चीफ कस्टमर अधिकारी भी थीं।

एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली थी। इसके बाद वो एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले चुके हैं। एक दिन पहले ही 31 अक्टूबर को उन्होंने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स को हटा दिया था। इसके बाद अब मस्क कंपनी के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं।

Exit mobile version