Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Twitter की ब्लू टिक सर्विस की हुई शुरुआत, देना होगा इतना चार्ज

Twitter's blue bird got a new owner

Twitter's blue bird got a new owner

Twitter ने पेड ब्लू टिक (Blue Tick) की शुरुआत कर दी। इसको लेकर शनिवार देर रात आईओएस प्लेटफॉर्म पर नोटिफिकेशन भेजे गए हैं। इसके मुताबिक ट्विटर यूजर्स हर महीने 8 डॉलर चुकाकर इसकी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विसेज ले सकेंगे।

गौरतलब है Twitter पर काबिज होने के साथ ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक पर जोर देना शुरू कर दिया था। फिलहाल यह सेवा कुछ चुनिंदा देशों में ही शुरू की गई है। भारत में इसकी शुरुआत कब होगी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।

जानकारी इस पेड ब्लू टिक सर्विस के तहत यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा। इसके अलावा उन्हें नॉन पेइंग ट्विटर यूजर्स की तुलना में कम विज्ञापन दिखेंगे। वहीं, पेड सेवा का लाभ उठाने वाले यूजर्स लंबे वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। हालांकि यह कितना लंबा होगा, इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। इसके अलावा यह क्वॉलिटी कंटेंट को प्रमुखता पर रखेगा। साथ ही रिप्लाई, मेंशस व सर्च में भी सब्सक्राइबर्स की विजिबिलिटी को बूस्ट करेगा। ट्विटर का दावा है कि यह स्कैम, स्पैम और बॉट्स को कम करने में मददगार होगा।

अभी सिर्फ इतने देशों में उपलब्ध

जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस सेवा को आईओएस प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया है। इसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में लागू किया गया है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यह पेड सर्विस कब तक शुरू होगी और भारत समेत अन्य एशियाई देशों में कब लागू होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। बता दें कि अमेरिकी बिजनेसमैन और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर मालिकाना हक हासिल करते ही बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है। साथ ही घाटे का हवाला देते हुए पेड ब्लू टिक सेवा की शुरुआत की है।

Exit mobile version