उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने के वायरल वीडियो मामले में ट्विटर इंडिया के MD गुरुवार को लोनी बॉर्डर थाने में हाजिर होंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के साथ उनके वकील भी पुलिस स्टेशन आएंगे। इसमें उन्हें पुलिस की ओर से पूछे जाने वाले 11 सवालों के जवाब देने होंगे।
इनमें सबसे अहम सवाल भ्रामक वीडियो पर आपत्ति के बावजूद उसे नहीं हटाने को लेकर है। इसके साथ ही उनसे पूछा जाएगा कि जब भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के एक ट्वीट पर मैनिपुलेटेड का टैग लगा, तो इसमें क्यों नहीं? इसके अलावा पुलिस यह भी जानने का प्रयास करेगी कि इस भ्रामक वीडियो पर कितने लोगों ने रिपोर्ट किया और इस रिपोर्ट के बाद ट्विटर ने क्या कार्रवाई की।
दुकानदार के बेटे ने जेल में रहकर रचा खेल, Paytm से पैसे लेकर बंदियों को दिया……
गाजियाबाद पुलिस ने 17 जून को ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को लीगल नोटिस भेजा था। पुलिस ने उन्हें 7 दिन के अंदर लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज कराने को कहा था।
इस पर माहेश्वरी ने कहा था कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में जुड़ सकते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें 24 जून को व्यक्तिगत रूप से विवेचनाधिकारी के समक्ष हाजिर होने को कहा था।