Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इटली में खुदाई के दौरान मिले 2000 साल पुराने दो शव

two corpse found in italy

two corpse found in italy

इटली: इटली के पुरातत्वविदों एक महत्तवपूर्ण खोज की है। उन्होंने ज्वालामुखी विस्फोट में मारे गए दो लोगों के शवों को खुदाई में खोज निकाला है। लगभग 2,000 साल पहले एक प्राचीन शहर पोम्पेई ज्वालामुखी विस्फोट के कारण नष्ट हो गया था। अधिकारियों के मुताबिक दो व्यक्तियों के अवशेष मिले हैं जो एक-दुसरे के बगल में ही पड़े हुए हैं। दोनों ही शव ज्वालामुखी की दो मीटर राख के नीचे दबे हुए थे। अबतक की जांच में यह सामने आया है कि खोजे गए शव एक अमीर आदमी और उसके दास के हैं। लगभग दो हजार साल पहले माउंट वेसुवियस में हुए एक ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान यह दोनों मौत से बचने की कोशिश कर रहे थे। पोम्पेई आर्कियोलॉजिकल पार्क के निदेशक मास्सिमो ओसाना ने बताया कि हो सकता है कि ज्वालामुखी फटने पर वे शरण लेने की तलाश कर रहे हों।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रगु शर्मा कोरोना पॉजिटिव, RUHS में भर्ती

79 ईस्वी में ज्वालामुखी विस्फोट से नष्ट हुए प्राचीन रोमन शहर के बाहरी इलाके में भूमध्य सागर के एक समय के सुंदर विला जो अब खंडहर है उसकी खुदाई के दौरान दो पुरुषों की खोपड़ी और हड्डियों के हिस्से पाए गए थे। ये वही जगह है जहां 2017 की खुदाई में घोड़े के अवशेष मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि दबे हुए एक व्यक्ति के कपाल की हड्डियों और दांतों को देखते हुए पता चलचा है कि वह एक युवा था। उसकी उम्र 18 से 25 साल के बीच हो रही होगी। साथ ही दूसरे व्यक्ति की हड्डी की संरचना मजबूत थी उसकी उम्र 30 से 40 साल होगी।

Exit mobile version