हाथरस। हसायन थाना पुलिस ने रविवार को हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपित ग्राम नगरिया निवासी हरी सिंह और मुनेश उर्फ मुन्ना हैं। उन्होंने बताया कि कासगंज के पटसुआ गांव की रहने वाली सुनीता ने 25 जुलाई को थाना हसायन पर तहरीर देते हुए कहा था कि वह अपने पति वीरेन्द्र के साथ अपनी ननद के घर ग्राम नगरिया पट्टी देवरी थाना हसायन में रह रही थी।
आरोप है कि पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर उसके पति वीरेन्द्र की उसके भांजे हरी सिंह, भरत सिंह, सत्यवीर, मुन्ना उर्फ मुनेश पुत्रगण रामगोपाल ने गला घोंटकर हत्या कर दी है। साक्ष्य छुपाने की नियत से शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही थी। हत्या के मुकदमे में वांछित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।