Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस हिरासत से भागे दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

Emcounter

Two absconding miscreants injured in encounter

मेरठ। मेरठ में शनिवार दोपहर को पुलिस हिरासत से भागे दोनों बदमाश रात को मुठभेड़ (Encounter) में घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन फरवरी को एनएच-58 बाईपास पर दो लुटेरों ने पांच वारदातों को अंजाम दिया था। इसमें जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक जगदीश से भी लाखों रुपये की लूट हुई थी। इसके बाद से ही पुलिस इन लुटेरों की तलाश में जुटी थी। टीपीनगर पुलिस और सर्विलांस सेल ने शुक्रवार की रात को दो लुटेरों नसीमुद्दीन और विजय को पकड़ लिया था।

इसमें नसीमुद्दीन बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के मिट्ठेपुर गांव निवासी और विजय मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म जयभीम नगर निवासी है। दोनों लुटेरों के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज है। शनिवार को दोनों लुटेरों को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था।

मेट्रो प्लाजा के पास लुटेरों ने पुलिस को अपनी बातों में उलझा लिया और फरार हो गए। पहले तो पुलिस टीम खुद ही लुटेरों को ढूंढ़ती रही, लेकिन उनके पकड़ में नहीं आने पर इंस्पेक्टर को सूचना दी गई। यह सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

शनिवार की रात को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा के पास टीपीनगर और परतापुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी पीयूष सिंह समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Exit mobile version