हाथरस। सदर कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने उनके पास से एक किलो 185 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापम बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 किलो 185 ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम बरामद हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम पंकज पुत्र स्व0 विरेन्द्र निवासी नवीपुर कला थाना कोतवाली नगर व किशन कुमार पुत्र केशव देव निवासी भूरापीर गणेश गंज थाना कोतवाली बताए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह, एसआई दलवीर सिंह, एसआई रामपाल सिह कांस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल परमजीत सिंह व कांस्टेबल दिलीप सिंह शामिल थे।