Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सूचना मंत्रालय का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

arrested

arrested

बाराबंकी। मसौली थाना पुलिस ने बुधवार को दो ऐसे जालसाजों को पकड़ा है। जो खुद को सूचना मंत्रालय का अधिकारी और पत्रकार बताकर दुकानदारों ठगी करते हैं। इनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस लगी हुई है जल्द ही वो भी पकड़ा जायेगा।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त बहराइच जनपद के जरवल रोड निवासी समीर खां और दूसरा फहीम अहमद है। अभियुक्तों का फरार तीसरे साथी का नाम वकार अहमद है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह शातिर ठग है। इनके द्वारा छोटे-छोटे कस्बों में जाकर भोले-भाले दुकानदारों, व्यक्तियों और ग्राम प्रधानों को निशाना बनाते है। वे लोग कभी मीडिया बनकर तो कभी सूचना विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से 500 से पांच हजार रुपये तक ठगी करते हैं। अभियुक्तों ने अपनी कार में सचिवालय का पास भी लगा रखा हुआ था। इन लोगों ने 500 से अधिक घटनाओं कारित करना स्वीकारा है।

ये लोग आज जहांगीराबाद के चचेरुवा गांव में पहुंचकर दुकानदार राम विलास को अपना शिकार बनाया था। लेकिन दुकानदार ने इनकी हरकतों को समझकर पुलिस को सूचना दे दी और दोनों पकड़े गए।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को जेल भेजकर उसके तीसरे साथी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Exit mobile version