Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध असलहा बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

arrested

arrested

अयोध्या। कोतवाली रुदौली पुलिस ने रविवार को अवैध असलहा बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 11 अवैध तमंचा, तीन अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचा पूरा दो कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस लाइन सभागार में रविवार को खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि काफी दिनों से हवाई तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री कोली की सूचना मिली थी। इसी मामले को लेकर पुलिस टीम को लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए रुदौली थाने की पुलिस ने खैरी बंधा के किनारे नदी के पास अवैध शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्त हलीम नगर निवासी ईरान और इमली पटवन निवासी मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है।

बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 11 अदद अवैध तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, तीन अदद अर्ध निर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा चुकी है। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version