मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर गार्डन कॉलोनी में मकान में विस्फोट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। मुख्य आरोपित मुस्तकीम कई जगह बारूद सप्लाई करता था।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में इंतजार मकान में पटाखों में विस्फोट के बाद दो मकान ध्वस्त हो गए थे। इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के अगले दिन तलाशी में पुलिस को कई कुंतल बारूद बरामद हुआ था। इस मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। इस हादसे के जिम्मेदार मुख्य आरोपित बागपत निवासी मुस्तकीम को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मुस्तकीम कई जगह पर बारूद की सप्लाई करता था। ट्रªक चालक मुस्तकीम आतिशबाजी का सामान बनाने के लिए कई जिलों में बारूद की सप्लाई करता है।
पुलिस इससे पहले ही याकूब, यूनुस को गिरफ्तार कर चुकी है। मुस्तकीम के साथ ही पुलिस ने मकान मालिक इंतजार को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में पोटाश, 30 किलोग्राम गंधक, 1000 माचिसनुमा पैकेट बरामद हुए। इस मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस ने मुस्तकीम, याकूब, यूनुस, इंतजार समेत कई लोगों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।