Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Murder

Murder

सहारनपुर। जिले की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इन लोगों ने मामूली बात पर पत्रकार सुधीर सैनी को मार दिया और लाश को गड्ढे में फेंक कर भाग गये थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 जनवरी को मोटरसाइकिल सवार पत्रकार सुधीर सैनी की ओवरटेक को लेकर कार सवार तीन बदमाशों से झड़प हो गयी थी। मामला इतना बिगड़ गया कि तीनों बदमाश पत्रकार को बेरहमी से पीट कर भाग गये थे।

पुलिस ने घायल पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में धोलाहेडो निवासी जहागीर और फरमान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनका एक साथी मन्नान फरार है।

युवती के साथ हैवानियत, गैंगरेप के बाद काटे बाल, कालिख पोत सड़कों पर घुमाया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्रकार की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार युवक की तलाश के लिए टीम को लगाया गया है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version