Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा नेता हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, मुख्य आरोपी समेत दो आरोपी अरेस्ट

Two accused arrested in SP leader murder case

Two accused arrested in SP leader murder case

जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में हुए राजेश यादव हत्याकांड (Murder) का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हत्या में मुखबिरी करने वाले कृष्णा यादव को भी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी और बरामदगी की पुष्टि की है।

मालूम हो कि परियावा गांव में बीते सोमवार को सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे की बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर काटकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

सपा नेता की गला रेतकर निर्मम हत्या, मौके पर पहुंचे SP; भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया और इस संगीन अपराध का जल्द खुलासा कर दिया। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Exit mobile version