Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी हुई 50 हजार की एनर्जी ड्रिंक बोतल बरामद

arrested

arrested

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार को 82 पेटी एनर्जी ड्रिंक चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार (Arrested) किया है।

थानाध्यक्ष उत्तर नरेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना पर दो अभियुक्त रंजीत पुत्र ओमप्रकाश बघेल व बृजेश बघेल पुत्र ओमप्रकाश बघेल निवासीगण सोफीपुर थाना बसई मौहम्मदपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चोरी की गई 82 पेटी में कुल 2,460 बोतल एनर्जी ड्रिंक बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रूपये है।

पुलिस ने बताया है कि 30 अक्टूबर को पंकज कुमार अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल के गोदाम सरस्वती नगर से 82 पेटी में कुल 2,460 बोतल एनर्जी ड्रिंक चोरी हुई है। इस मामले में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही सम्पूर्ण माल की बरामदगी भी की गई है।

Exit mobile version