Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरखुरानी गैंग के दो अभियुक्त गिरफ्तार

arrested

arrested

गोरखपुर। गोरखपुर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन से आने वाले सीधे-साधे और भोले-भाले यात्रियों को जहरखुरानी कर लूटने वाले दो जहरखुरानों (Jaharkhurani gang arrested) को गिरफ्तार किया है।

सरदार तिराहा के निकट से गिरफ्तार इन अभियुक्तों से कैंट पुलिस ने 60 हजार नगद और 200 ग्राम से अधिक डायजापाम पाउडर बरामद करने में सफलता हासिल किया है। इस गैंग के अन्य अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां इकट्ठा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सिद्धार्थनगर ज़िले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के नन्दलाल शर्मा पुत्र समुन्दर (48 वर्ष) और इसी जिले के बांसी थाना क्षेत्र के खरचौला नानकार गांव के निवासी राम कृपाल शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद के रूप में हुई है।

इनके कब्जे से 60 हजार रुपये व 205.61 ग्राम डायजापाम पाउडर बरामद हुआ है।

Exit mobile version