सुलतानपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने हत्या के दो आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उनके पास से ई रिक्शा एवं आलाकत्ल बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि रिक्शा चालक के दो हत्यारोपितों को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने आज ज्ञानीपुर कन्हईपुर बाजार के निकट से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सत्यनरायन गुप्ता निवासी ग्राम रुदौली थाना कोतवाली देहात एवं सूरज मौर्य पुत्र सुनील मौर्य निवासी भरखरे थाना लंभुआ के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार वीरेन्द्र की उसके दोस्तों ने रस्सी से गला घोंटकर ट्यूबवेल के अन्दर हत्या कर दी थी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ट्यूबवेल के बाहर छिपा दिया था। वारदात को अंजाम देकर वे उसका ई रिक्शा लेकर भाग गए थे। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने टीम को 20 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है।