फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र पुलिस ने शनिवार को सौदान सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया ।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के डाल का नगला निवासी युवक सौदान सिंह (40) की ईट से कुचल कर हत्या करके शव को पड़ोसी गांव लोहा पनिया सड़क किनारे खंती में, फेंका गया था।
घटना से करीब एक सप्ताह पूर्व सौदान सिंह अपने घर से करीब 30 हजार रूपये की नगदी लेकर मोटरसाइकिल से मेरापुर क्षेत्र के वीरवल नगला निवासी अपनी भतीजी के घर गया था जबकि 20 फरवरी को क्षेत्र के ग्राम संतोषपुर शराब के ठेके पर देर शाम उसने शराब पी और घर पर फोन से जल्द लौटने की सूचना दी मगर घर नहीं पहुंचा।
उसका शव 22 फरवरी को पुलिस ने बरामद किया था। उन्होने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने आज तड़के ग्राम अरार्हा पहाड़पुर के समीप से विकास सिंह (24)और महताब (26) को गिरफ्तार (Arrested) किया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई 15630 रुपए नकदी एवं हत्या में प्रयुक्त ईट बरामद की।पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।