जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मठ पर साध्वी (Sadhvi) को जान से मारने की नीयत से गोली (Shot) मारने की घटना में वांछित अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त पिस्टल खोखा कारतूस के साथ सोमवार को गिरफ्तार (Arrested) करते हुए जेल भेज दिया है।
सोमवार को इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध, अपराधियों एवं वांछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत केराकत पुलिस द्वारा शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के आराजी थानागद्दी स्थित मठ पर रह रही साध्वी इन्द्रावती दास जी महाराज को जान से मारने की नीयत से गोली मारने के आरोपी अभियुक्त संजय बनवासी पुत्र लल्लन बनवासी नि0 बम्बावन थाना केराकत व ऋषि यादव पुत्र पुत्र सेचन यादव नि0 थानागद्दी थाना केराकत को घटना में प्रयुक्त असलहा पिस्टल के साथ सोमवार को सुबह थाना क्षेत्र के रघ्घुपुर मोड़ के पास से गिऱफ्तार किया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी अभियुक्त संजय बनवासी के पास से एक पिस्टल .32 बोर बरामद हुआ। जिसके आधार पर आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीकृत कर चालान सम्बंधित न्यायालय भेज दिया गया है।