शामली। उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रदेश की चर्चित कैराना लोकसभा सीट में भी मतदान चल रहा है। इस बीच लोगों की निगाहें वोट डालने पहुंचे ढाई फीट के अजीम मंसूरी ( Azim Mansoori ) पर टिक गईं। अजीम अपनी पत्नी यानी बेगम के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। अजीम मंसूरी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विकास और प्यार-मोहब्बत के लिए मतदान किया है।
दरअसल, अजीम ( Azim Mansoori ) पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रहे थे। उनकी लंबाई सिर्फ ढाई फीट है। शादी नहीं होने की वजह से अजीम काफी परेशान थे। उस दौरान वह पुलिस के पास भी पहुंच गए थे और पुलिस से शादी करवाने की गुहार लगाई थी।
हालांकि, इसके कुछ ही महीनों बाद अजीम ( Azim Mansoori ) का निकाह हो गया था। उनकी बेगम बुशरा की हाइट भी उनकी ही तरह थी। जब दोनों साथ में मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे तो लोग उन्हें देखते रह गए। इस दौरान अजीम ने मीडिया से बात की और अपनी बात रखी।
‘मुस्लिम मतदताओं के साथ अभद्रता’, सपा ने किया बूथ कैप्चरिंग का दावा
अजीम मंसूरी ( Azim Mansoori ) ने कहा कि वह विकास और प्यार-मोहब्बत के लिए मतदान करने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने काफी अच्छा काम किया है। इस दौरान अजीम ने पीएम से कैराना में मेट्रो ट्रेन, हवाई अड्ढे और लड़कियों के लिए कॉलेज की मांग की है।
कैराना सीट पर सबकी नजर
गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन ने इकरा हसन को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने प्रदीप चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। कैराना यूपी की ‘हॉट सीट है’ और सभी की नजर इस पर बनी हुई है। यहां पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और सीएम योगी अपने प्रत्याशी के लिए रैली कर चुके हैं।