फिरोजाबाद। जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से 32 गोवंश मुक्त कराने का दावा किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुस्तफाबाद रोड पर बीती रात पुलिस ने एक बंद कंटेनर को रुकने का इशारा किया जिस पर उस पर सवार बदमाशों ने फायरिंग करते हुये भागने का प्रयास किया मगर वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया गया।
पुलिस ने तलाशी लेने पर कंटेनर में 32 गोवंश के अलावा अवैध तमंचा, कारतूस,चाकू और गाय को काटने वाला हथियार बांका और बड़ी मात्रा में रस्सी भी बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से गौ तस्कर वसीम खान और फिरोज खान को धर दबोचा मगर इस बीच उनके साथी भोला खान और कामिल अंधेरे का फायदा उठाते हुये फरार हो गये।