Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो माफिया गिरफ्तार, 40 लाख का सरिया बरामद

arrested

arrested

गाजियाबाद। एसपी ग्रामीण की एसओजी टीम एवं मुरादनगर पुलिस ने सयुक्त चेकिंग में दो शातिर ट्रक लूटेरों को गिरफ्तार (Arrested) किया। उनसे 40 लाख रुपये कीमत की सरिया दो ट्रक, तंमचा बरामद हुआ है।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण ईरज राजा एवं सहायक पुलिस आयुक्त निमिष पाटिल ने सयुंक्त प्रेसवार्ता की। इसमें उन्होंने बताया कि एसओजी टीम और मुरादनगर पुलिस दिल्ली मेरठ रोड स्थित गंगनहर के निकट चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने वहां से ट्रक लूटेरे मुजफ्फरनगर निवासी आदिल, मेरठ के गांव खिवाई निवासी नईम राजपूत को गिरफ्तार किया है।मौजूदा समय में नईम आकाश कॉलोनी डासना थाना वेवसिटी में रहा था।

अभियुक्तों के पास से लूट के दो ट्रक 40 लाख की सरिया और तंमचा मय कारतूस बरामद हुआ है, जबकि जीसान जावेद फराकत उर्फ सोनू गोलू उर्फ हसन व अहमद फरार है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 21 नवम्बर की रात्रि को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे स्थित गांव दुहाई के निकट से लोहे की प्लेटों से भरा ट्रक चोरी किया था।

चोरी कर ट्रक को खेकड़ा से बागपत होते हुए पानीपत हरियाणा ले गए। प्लेटों को वहां बेच दिया था, लेकिन रुपये नहीं मिले थे। ट्रक को लेकर चांदीपुर से वापस आकर पाइपलाइन रोड पर सुनसान जगह पर खड़ा कर दिया। दूसरा ट्रक गुलावटी -बुलंदशहर रोड से लूटा था। ट्रक को लेकर सरिया बेचने डासना जा रहे थे।

Exit mobile version