प्रतापगढ़। जनपद के अंतू थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान में मिलावट (adulteration) कर शराब (Liquor) बेचने के मामले में सीओ सिटी ने सेल्समैन व उसके साथी को गिरफ्तार (arrested) कर चार आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेजकर पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
अंतू थानाक्षेत्र के किठावर बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान पर ब्रांडेड शराब की बोतलों में मिलावट कर बेचा जा रहा है। यह सूचना मिलने पर सीओ सिटी अभय पांडेय ने आबकारी टीम व अंतू पुलिस के साथ छापेमारी की तो पता चला कि सेल्समैन ज्योति प्रकाश जायसवाल निवासी डेरवा ब्रांडेड शराब की बोतलों में मिलावट करता है।
पुलिस के मुताबिक ब्रांडेड शराब की बोतलों से 20 एमएल तक शराब निकालकर पानी मिला देता है। निकाली गई शराब को खाली बोतल में पैक कर बेच देते हैं। मौके से पुलिस ने 5 लीटर खुली शराब, पानी मिली शराब की एक बोतल, रायल स्टैग के 45 व रायल चैलेंज के 12 नकली ढक्कन, 67 खाली शीशियां तथा 39 हजार 260 रुपये बरामद किए।
ज्योति प्रकाश ने बताया कि नकली ढक्कन उसे रोहित सिंह निवासी उमरी थाना जेठवारा व धीरज कुमार निवासी भुपियामऊ थाना नगर कोतवाली उपलब्ध कराता है। पुलिस टीम ने रोहित सिंह को प्रयागराज के कीडगंज में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शराब की दुकान के मालिक धीरेन्द्र सिंह, सेल्समैन ज्योति प्रकाश जायसवाल, रोहित सिंह व रोहित के एक अन्य साथी के खिलाफ आबकारी अधिनियम व धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि मिलावट की शराब बेचने वाली दुकान का लाइसेंस भी निरस्त कराने की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।