उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के राजेपुर थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का खाता चेक करने के बहाने लाखों रूपये उड़ाने वाले दो शातिर अपराधियों को गिफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजेपुर क्षेत्र के ग्राम अहिलामई निवासी होरीलाल कुशवाहा ने राजेपुर थाने में 08 फरवरी को एक मुकदमा दर्ज कराते हुये कहा कि पीएम सम्मान निधि के नाम से भेजे गए। रूपयों को चेक करने के लिये तीन अज्ञात आरोपी पिछले महीने में गांव आये और उन्होंने शिकायतकर्ता खाते से 72495/- रूपये खण्डौली निवासी सोनू के खाते से 14 हजार रूपये मढैया निवासी सुरेश पाण्डेय के खाते से 27 हजार रूपये निकाल लिये थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया था।
कासगंज हत्याकांड: फरार मुख्यारोपी मोती सिंह पर 50 हजार का इनाम घोषित
उन्होंने बताया कि राजेपुर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार व स्वाट टीम प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बुधवार को जमापुर मोड़ तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाकिइल पर आये सवारों में कन्नौज जिले के मोहम्मद सराहशाह निवासी प्रभाकर व यही के प्रेमनगर करीमपुर निवासी दीपू को धर पकड़ा गया जबकि इनका एक साथी नीलेश फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लैपटाप , पांच मोबाइल, 46 विभिन्न कम्नियों के सिमकार्ड, बैंकों की मोहरें, फिंगर प्रिंट मशीन,आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की कई पासबुकों की छायाप्रतियां, 5250 रूपये बरामद किये।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूलते हुये कहा कि अहिलामई ग्रामीणों के एक लाख चौदह हजार चार सौ पच्चयानवें रूपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिये थे। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया।