मथुरा। थाना गोविंदनगर पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो शातिरों को नयति हॉस्पीटल के पास से गुरुवार को गिरफ्तार (Arrested) किया। इनके कब्जे से कार, मोबाइल, मार्कशीट, प्रवेशपत्र आदि बरामद कर जेल भेजा है। यह ठग पुलिस की वर्दी पहनकर छात्रों एवं लोगों के अपने झांसे में ले लेते थे।
गौरतलब हो कि विगत दिन गांव लुटाना पूर्ण, राजगढ़, चुरु, राजस्थान निवासी नरीतम ने थाना गोविंदनगर में नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया कि अगस्त माह में हुई रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान उसका मित्र शिवरतन निवासी जैतासर, चुरु मथुरा लेकर आया था। यहां उसकी मुलाकात सोनू मिश्रा निवासी अज्ञात व रवि कुमार निवासी बेडा, लदमीपुर, उधम सिंह नगर अलीगढ़ (आधार कार्ड की फोटो के आधार पर पता) से कराई। पुलिस की वर्दी पहने मोहित से मुलाकात करवाई। तीनों ने रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाते हुए फोन पे के माध्यम से दो खातों में करीब दो लाख रुपये डलवा लिये। पीड़ित ने खुद के साथ ठगी होने का यकीन होने पर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी।
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया तहरीर के बाद आरोपियों के मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाकर तलाश की तो उनकी लोकेशन के आधार पर गुरुवार रवि कुमार निवासी हंसराज कॉलोनी, गोवर्धन चौराहा हाईवे, मोहित कुमार निवासी नगला पीता, राया को अरेस्ट कर लिया। इनके कब्जे से मार्कशीट, प्रवेश पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड, पुलिसकर्मी की वर्दी की शर्ट, सिपाही की टोपी, तीन मोबाइल व कार बरामद कर जेल भेजा है। इनके अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
सरकारी नौकरी के नाम पर छात्रों को करते थे टारगेट
सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षा के कोचिंग सेन्टरों में परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को टारगेट करते हैं, उन्हे प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर कुन्जी परीक्षा से पहले उपलब्ध कराकर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी कर बडी धनराशि ऐंठ लेते हैं। दोनों ठग छात्रों का विश्वास हासिल करने के लिए खुद को पुलिस अधिकारी बताते हैं और अपनी गाड़ी में पुलिस की वर्दी दिखाकर प्रभाव डालते है और अपनी सही पहचान छिपाने के लिए छात्रों को अपना फर्जी/कूटरचित पहचान पत्र दिखाते हैं।