Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मांतरण कराने के आरोप में दो गिरफ्तार

Arrested

Two arrested for conversion

बिजनौर। तहसील नगीना के कस्बा बढ़ापुर में विश्व हिंदू महासंघ के जिला संगठन मंत्री ने ईसाई मशीनरी का प्रचार कर धर्मान्तरण करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

क्षेत्र में ईसाई मिशनरी के लोगों द्वारा धर्मांतरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसको लेकर सिख व हिंदू संगठन के लोगों में काफी रोष फैला हुआ है। इसी को लेकर कस्बा निवासी विश्व हिंदू महासंघ के जिला संगठन मंत्री नितिन प्रजापति ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप लगाया कि क्षेत्र के गांव वीरभान वाला में एक धर्मांतरण का मामला हुआ था, जिसमें बलविंदर सिंह, छिंदर सिंह और फौजा सिंह ने ईसाई धर्म के प्रचारक युनुस मैसी व नेवी जन को एक माह पूर्व अपने घर वीरभान वाला बुलाकर धर्मांतरण का कार्य कराया था। तभी से ये लोग गांव के भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर विभिन्न प्रकार के लालच देते हैं और गांव के सिख व हिंदू धर्म के लोगों को उनके धर्म से भटकाकर ईसाई धर्म ग्रहण कराने का कार्य कर रहे हैं। इन लोगों द्वारा किए जा रहे इस प्रचार से सिख व हिंदू धर्म के लोगों में काफी आक्रोश है।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपित बलविंदर व छिंदर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version