बांदा। जिले के गिरवां क्षेत्र में पत्रकार बनकर खनिज ठेकेदारों से जबरन धन वसूलने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) किया।
पुलिस ने बताया कि कथित पत्रकार गिरोह के पांच सदस्यों द्वारा गिरवां थाना क्षेत्र के खनिज पट्टा धारी के खदान प्रबंधक को गाली गलौज कर अवैध धन वसूली की मांग की गई और रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसका मुकदमा पिछली तीन अप्रैल को गिरवां थाना में पंजीकृत हुआ था।
विवेचना में मिले तथ्यों के आधार पर सोमवार को गिरवां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड़ खुरहंड गांव निवासी कृष्ण कुमार दीक्षित व उसके साथी बिसंडा थाना क्षेत्र के जरोहरा गांव निवासी अनिल तिवारी को अवैध धन उगाही, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और अन्य फरार गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी (Arrested) के प्रयास शुरू किए गए।