Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जाली नोटो का धंधा करने वाले दो गिरफ्तार, सात लाख से अधिक के नोट बरामद

Fake Currency

Fake Currency

उत्तर प्रदेश की हापुड़ नगर पुलिस ने जाली नोटो का धंधा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात लाख 70 हजार 800 रुपये के नोट बरामद करते हुए उनके छापने के काम आने वाले कम्प्यूटर आदि बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जाधौन ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एस, के सक्सेना ने सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ बुलन्दशहर रोड चितौली से नकली नोट छापने वाले दो शातिर बदमाशों बिजनौर निवासी शमीम और बुलंदशहर निवासी ललित को गिरफ्तार किया ।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एवं निशादेही पर सात लाख 70 हजार 800 रूपये के जाली नोट,चोरी के 18 मोबाइल फोन, तीन फर्जी पहचान पत्र, आठ फर्जी आधार कार्ड के अलावा दो तमंचे, कारतूस और नोट छापने के लिए काम आने वाला कम्प्यूटर मय सीपीयू, कलर प्रिन्टर, 08 हजार 400 रूपये नगदी तथा चोरी की मोटर साइकिल ,फर्जी नम्बर प्लेट आदि बरामद की। बरामद जाली नोटों में 2000, 500, 200 और 100 रुपये के हैं।

डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज कराया मुकदमा

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है,जिनमें शमीम के विरूद्ध बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, हापुड आदि के विभिन्न थानों पर डकैती, लूट, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर, गुण्डा तथा आम्र्स एक्ट आदि के 17 अभियोग पंजीकृत है। इसके पास से नामचीन न्यूज चैनल का फर्जी कार्ड भी बरामद कया गया है।

यह बदमाश थाना छपार मुजफ्फरनगर के बलात्कार मामले में जेल जा चुका है। यह कई मामलों में वाॅछित चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

Exit mobile version