प्रयागराज। संगमनगरी में बाढ़ के दौरान 30 अगस्त को पवित्र गंगाजी में नाव पर मांस पकाने (chicken party) व हुक्का का सेवन करने वालों का वीडियो वायरल हुआ था। जिसे पर कार्यवाही करते हुए शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए दारागंज पुलिस ने जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना दारागंज प्रभारी वीरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने वीडियो के आधार पर पहचान कर दो अभियुक्तों हस्सान अहमद पुत्र सुजात अली एवं मो. आसिफ पुत्र अख्तर हुसैन निवासी बक्शी खुर्द दारागंज को गिरफ्तार किया है।
दोनों अभियुक्तों को दारागंज तिराहे से ही शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह सहित कांस्टेबल रहे।