Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बालक का अपहरण कर हत्या करने वाले दो गिरफ्तार

Arrested

Arrested

प्रयागराज। बीते 22 जनवरी को नमन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी बाबूपुर थाना घूरपुर के अपहरण के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें दो अभियुक्तों को बीते कल गिरफ्तार (Arrested) कर शव बरामद किया गया। शनिवार को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक घूरपुर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने जांच के आधार पर अभियुक्त विकास सिंह पटेल पुत्र विजय सिंह पटेल निवासी ग्राम बाबूपुर, थाना घूरपुर एवं संजू जैसवार पुत्र स्व. नरेश चन्द्र जैसवार निवासी काजीपुर थाना नैनी प्रयागराज को 27 जनवरी को नो इन्ट्री इरादतगंज थाना क्षेत्र घूरपुर से गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों की निशादेही पर अपहृत नमन सिंह का शव सड़वा थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र से बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन बलेनो (नं0 यूपी 70 ईआर 7568) बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त विकास सिंह पटेल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाले राजेश सिंह के पुत्र नमन सिंह का फिरौती प्राप्त करने के उद्देश्य से अपने दोस्त संजू जैसवार के साथ मिलकर अपहरण किया था।

किन्तु बाद में पहचाने जाने के डर से नमन की हत्या कर उसके शव को अपने बहनोई की बलेनो कार से ले जाकर सड़वा थाना क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र में फेंक दिया था।

Exit mobile version