फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के आदर्श मऊ दरवाजा थाना पुलिस ने मंगलवार को युवती के अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार (Arrested) किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के निवासी एक पिता ने फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागरुस्तम का निवासी आमिर तथा उसके दोस्त समीर पर आरोप लगाया था कि वे कई माह से उसकी पुत्री के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इससे उनकी विवाहिता पुत्री के वैवाहिक संबंध खराब हो गए तथा परिवार के सामाजिक छवि धूमिल हुई।
पीड़ित ने आगे आरोप लगाया कि बीते दिनों उनके पुत्र की शादी थी। आमिर ने अपने साथी समीर को शादी समारोह में भेज कर उनकी पुत्री व पुत्रवधू के फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये। विरोध करने पर जान माल से नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज क्षेत्र के अरार्हा पहाड़पुर के समीप से युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में युवक आमिर और समीर को मैसेज वायरल करने वाले मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष इंस्टाग्राम चलाने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि लड़कियों की स्टॉकिंग कर मैसेज भेजता था।