Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एटीएम से फ्राड कर पैसा निकालने वाले दो शातिर गिरफ्तार

arrested

arrested

प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र से एटीएम मशीन से फ्रॉड कर पैसा निकालने वाले दो शातिर बदमाशों को शुक्रवार को दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास विभिन्न बैंको के 15 एटीएम कार्ड, 10 सादे एटीएम कार्ड व दो स्वैप मशीन बरामद किया गया है।

थाना लालगंज के उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह और रानीगंज कैथोला पुलिस चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के रामपुर भासो के पास स्थित एक बाग से दो शातिर बदमाशों हरिकेश सरोज व धीरज सरोज को विभिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड, 10 सादे एटीएम कार्ड पर काली पट्टी बनी हुई और दो स्वैप मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि हम लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड बदल लेते हैं व उनका कोड जानकर फर्जी तरीके से एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। हम ऐसे एटीएम बूथ को देखते हैं जहां गार्ड न हो व पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, फिर वहां ऐसे लोगों को निशाना बनाते हैं जो देखने में सीधे-साधे या ग्रामीण परिवेश के लगते हों।

ऐसे लोगों के बगल में खड़े होकर बहाने से उनका एटीएम कार्ड लेकर अपने पास लिए एटीएम कार्ड से बदलकर उनका पिन जानकर दूसरे एटीएम मशीन से पैसा निकाल लेते हैं। हमारे पास जो स्वैप मशीनें बरामद हुई हैं, इसके प्रयोग से हम लोग एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर हमारे पास जो सादे कार्ड हैं, धोखे से उनमें एटीएम कार्ड का डाटा ट्रांसफर कर लेते हैं, फिर तैयार किये गये कार्डों से दूसरे एटीएम में जाकर पैसे निकाल लेते हैं।

गिरफ्तार बदमाशों में हरिकेश सरोज पुत्र छोटेलाल सरोज और धीरज सरोज पुत्र देवतादीन सरोज निवासी ग्राम पूरे जनई थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ है।

Exit mobile version